जस्सी गिल को सालों मेहनत के बाद मिली पहचान

photo credit: instgaram
एक्टर-सिंगर जस्सी गिल आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं
जस्सी गिल लुधियाना जिले के रहने वाले हैं, जस्सी को बचपन से ही म्यूजिक का शौक रहा है।
जस्सी ने कॉलेज में प्रैक्टिकल सब्जेक्ट के तौर पर फिजिकल एजुकेशन और म्यूजिक को चुना था।
जस्सी कॉलेज के दिनों में यूथ फेस्ट में गायक के तौर पर पार्टिसिपेट करते थे, उनकी आवाज सभी को पसंद आती थी।
लोकल यूथ फेस्ट में जस्सी लगातार चार बार दूसरे नम्बर पर रहे थे
म्यूजिक शोज में भाग लेने के बाद जस्सी की इच्छा इसी क्षेत्र में कॅरियर बनाने की हो गई।
म्यूजिक के प्रति उनका प्यार देखकर घरवालों की तरफ से भी काफी सपोर्ट मिला।
जस्सी ने म्यूजिक की दुनिया में पहचान बनाने के लिए तीन साल तक स्ट्रगल किया, लेकिन उन्हें मनमुताबिक सफलता नहीं मिल पा रही थी।
जस्सी ने 2011 में एलबम ‘बैचमेट’ के जरिए डेब्यू किया था। एलबम में जस्सी का गाना ‘चूड़ियां’ पसंद किया गया था।
वह 2012 में भी ‘विगरे शराबी’ और साल 2013 में ‘लांसर’ लेकर आए थे, जिन्हें श्रोताओं का प्यार मिला।