फोटोज में समझे क्या है All Eyes On Reasi ?

photo credit: social media
भारत में एक वर्ड ट्रेंड कर रहा है, जिसका नाम है 'ऑल आईज ऑन रियासी'।
सोशल मीडिया पर 'ऑइल आइज इन रियासी' क्यों ट्रेंड हो रहा आइए जानते हैं।
'ऑल आईज ऑन रियासी' ट्रेंड तब शुरू हुआ जब जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक दुखद बस दुर्घटना की खबर सामने आई। यह दुर्घटना कोई साधारण दुर्घटना नहीं थी।
9 जून को हुए इस आतंकवादी हमले में बस में सवार 10 तीर्थयात्रियों की जान चली गई। बस पर आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलिया बरसा दी।
खबर है कि आतंकियों ने बस के ड्राइवर को गोली मारी, जिससे बस के ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस गहरी खाई में गिर गई। बस शिव खोरी से कटरा जा रही थी।
इस हमले में 33 तीर्थयात्री घायल बताए जा रहे हैं। इस हमले की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली तो लोगों का गुस्सा देखने को मिला।
लोगों ने सोशल मीडिया पर इस हमले पर तरह-तरह की प्रतक्रिया दी। साथ में 'ऑल आईज ऑन रियासी' का हैश टैग डाला, जो अब ट्रैंड करने लगा है।
कुछ यूजर्स ने राफा की स्थिति के बारे में मुखर होने के बावजूद रियासी त्रासदी पर बॉलीवुड हस्तियों की चुप्पी की आलोचना भी की।
लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और #AllEyesOnReasi के लिए आवाज उठाई।
सोशल मीडिया पर दुर्घटना की फोटो वायरल हो रही है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस मामले की भागीदारी को लेकर भी सवाल उठाया है।