करीना कपूर ने ड्रीमी साड़ी में नेटिजन्स के उड़ाए होश, दिखीं बेहद हसीन

(Photo Courtesy- Instagram)
एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने फैशन के चलते इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने लैक्मे फैशन वीक में शिरकत की।
फैशन वीक के लिए करीना ने खूबसूरत आइवरी साड़ी कैरी की थी।
करीना की साड़ी पर व्हाइट फ्लोरल पैटर्न बने थे और पर्ल्स और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी की गई थी।
इस साड़ी के साथ-साथ करीना भी इसमें बेहद ड्रीमी नजर आईं।
बेबो के इस लुक पर हर किसी की नजरें टिक गईं।
यूजर्स ने करीना की पोस्ट पर उनकी तारीफ के पुल बांध दिए।
नेटिजन्स ने कमेंट किया करीना दिन-ब-दिन और भी खूबसूरत होती जा रही हैं।
खैर, इसमें कोई शक भी नहीं है।
करीना उन चंद एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो 40 के बाद भी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं।