Karva Chauth में पहनें सेलेब्स के ये आउटफिट्स, दिखेंगी सबसे हटके

(Photo Courtesy- Instagram)
इस करवाचौथ आप जाह्नवी कपूर का ये वायरल लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
इसके अलावा जाह्नवी की ये रेड और ग्रीन साड़ी भी बेहद पसंद की गई थी, जो करवाचौथ के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
करवाचौथ पर ग्लैमर का तगड़ा लगाना है तो शनाया कपूर की इस सिक्विन साड़ी को कैरी कर सकती हैं।
लुक को खूबसूरत लेकिन सिंपल रखना है तो दीपिका की तरह रेड और गोल्डन कलर का सूट कैरी कर सकती हैं।
इसके अलावा सिल्क साड़ी पहननी है तो कंगना रनौत के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
करवाचौथ व्रत पर रेड लंहगे में चांद की तरह दिखना है तो सारा तेंदुलकर के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
इसके अलावा अनन्या का ये लेटेस्ट लुक भी खूब वायरल हो रहा है, जो कि बेहद यूनिक है। साड़ी स्टाइल इस इंडो-वेस्टर्न केप ड्रेस को आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।