कीर्ति ने गोवा में बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, मंडप में हुईं इमोशनल

(Photo Credit- Instagram)
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस Keerthy Suresh ने आखिरकार शादी रचा ली है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
उन्होंने गोवा में अपने बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल संग सात फेरे लिए हैं।
बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंध कीर्ति काफी इमोशनल हो गईं।
इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- #ForTheLoveOfNyke.
रेड साड़ी, ग्रीन ब्लाउज और गहनों से लदीं कीर्ति दुल्हन बनकर बेहद सुंदर नजर आईं।
बता दें कीर्ति के पति एंटनी थाटिल एक सफल बिजनेसमैन हैं। वो दुबई और कोच्चि, केरल में अपना बिजनेस करते हैं।