Kesari Chapter 2 Real Story: केसरी चैप्टर 2 की वास्तविक कहानी क्या है, जानिए कौन है सी. शंकरन नायर

Social Media
Kesari Chapter 2 की कहानी रघु पलात और पुष्पा पलात की बुक द केस दैट शुक द एम्पायर से प्रेरित है
Akshay Kumar Kesari Chapter 2 में सी शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जोकि एक प्रसिद्ध वकील थे
Kesari Chapter 2 की कहानी जालियावाला बाग हत्याकांड के बाद की स्थिति और 1920 में सी. शंकरन नायर द्वारा लड़ी गई कानूनी कार्यवाही पर आधारित है
सी. शंकरन नायर एक ऐसे व्यक्ति थे जिसने ब्रिटिश साम्राज्य को कटघरे में खड़ा करने का साहस किया - और लगभग जीत भी गया।
केसरी चैप्टर 2 मे Ananya Pandey ने भी अहम भूमिका निभाई है, फिल्म में उन्होंने दिलरीत गिल का किरदार निभाया है.
आर माधवन ने ब्रिटिश वकील Nevile Mckinley का किरदार प्ले किया है
केसरी चैप्टर 2 रघु पलात और पुष्पा पलात जोकि सी. शंकरन नायर के परपोते और परपोती-बहू द्वारा निर्मित फिल्म है
केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।