तिशा कुमार के अंतिम संस्कार में इमोशनल हुए ये सेलेब्स

photo credit: social media
बॉलीवुड के फेसम एक्टर और प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की 21 साल की इकलौती बेटी तिशा कुमार कैंसर से जंग हार गईं। 4 दिन बाद तिशा कुमार का मुंबई में भारी बारिश के बीच अंतिम संस्कार किया गया।
भूषण कुमार, सई मांजरेकर, रितेश देशमुख, फराह खान, साजिद नाडियाडवाला और अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने तिशा कुमार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
दिव्या खोसला तिशा कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं। तिशा रिश्ते में दिव्या कुमार खोसला की ननद लगती थीं।
तिशा के अंतिम संस्कार में चचेरी बहनें सिंगर तुलसी कुमार और एक्ट्रेस खुशाली कुमार भी पहंची थीं। दोनों इस दौरान काफी इमोशनल दिखीं।
जावेद जाफरी को तिशा के अंतिम संस्कार में देखा गया। इस दौरान वह भी काफी इमोशनल दिखें।
रितेश देशमुख भी नमगीन आंखों से तिशा कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
कोरियोग्राफ-डायरेक्टर फराह खान भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान फरह खान की आखों में आँसू दिखे।
डायरेक्टर साजिद खान भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
फिल्म निर्माता आनंद एल राय भी तिशा की अंतिम यात्रा का हिस्सा थे।
एक्ट्रेस सई मांजरेकर भी तिशा के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं। इस दौरान वह इमोशनल दिखीं।
बता दें कि तृषा की आखिरी सार्वजनिक उपस्थिति नवंबर 2023 में थी, जब उन्हें एनिमल की स्क्रीनिंग के दौरान देखा गया था।