बिड़ला खानदान की लाडली हैं ईशा अंबानी से भी खूबसूरत
photo credit: instagram
नीता अंबानी ने 40 अंडर 40 की लिस्ट में शामिल अनन्या बिड़ला को यंग बिजनेसवुमन के अवार्ड से सम्मानित किया।
अनन्या कारोबार जगत की राइजिंग स्टार के तौर पर तेजी से चमक रही है। कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या अब पिता के कारोबार को संभाल रही है।
बता दें कि कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला पिता के कारोबार को संभाल रही हैं।
'लिविन द लाइफ इन 2016' के साथ सिंगिंग जगत में कदम रखने वाली अनन्या को उनकी सिंगिंग के लिए प्लैटिनम का दर्जा भी मिला। इसे हासिल करने वाली वो पहली भारतीय कलाकार बनी।
2022 में अनन्या ने OTT डेब्लू किया। उन्होंने बेव सीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस के लिए अपनी आवाज दी, लेकिन बिजनेस के लिए उन्होंने अपने शौक और म्यूजिक को छोड़ दिया।
पढ़ाई पूरी करने के बाद अनन्या ने म्यूजिक में करियर बनाने का प्लान किया, अपना बैंड बनाया। कई शो में परफॉर्म भी किया, लेकिन पिता के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए वो कारोबार जगत में उतर आईं।
कुमार मंगलम बिड़ला देश के 9वें नंबर पर सबसे अमीर शख्स हैं, आदित्य बिड़ला समूह का लंबा-चौड़ा कारोबार है।
यूके में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर चुकी अनन्या ने जब पिता के कारोबार में शामिल हुई, आते ही छा गई।
अनन्या बिड़ला दिखने में बेहद खूबसूरत और हसीन लगती हैं। अनन्या का हर स्टाइल उनके फैंस को पसंद आता है।