ब्राउन कलर की ड्रेस में बहुत खूबसूरत दिखीं ABCD एक्ट्रेस लॉरेन

photo credit: instagram
लॉरेन गॉटलिब टैलेंटेड, ग्‍लैमरस और स्‍टाइल के मामले में उनका मुकाबला किसी से नहीं हो सकता है
जानी-मानी अमेरिकन डांसर और एक्‍ट्रेस लॉरेन गॉटलिब एक बार फिर अपने ग्‍लैमरस लुक से फैंस को दीवाना बना रही हैं
ब्राउन कलर के शॉर्ट ड्रेस में काला चश्‍मा लगाए बोल्‍ड लॉरेन इंटरनेट का पारा बढ़ा रही हैं.
इन लेटेस्‍ट फोटोज में लॉरेन का स्‍टाइल देखते बन रहा है. उनका ये किलर पोज भी शानदार है.
कैमरे के सामने लॉरेन एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं और फैंस कि दिलों पर जादू चला रही हैं
अपने इस बोल्‍ड आउटफिट में लॉरेन ने कई बोल्‍ड पोज दिए हैं
लॉरेन बॉलीवुड फिल्‍मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्‍हें रेमो डिसूजा के 'एबीसीडी' सीरीज फिल्‍मों के लिए जाना जाता है.
इतना ही नहीं लॉरेन ने 'झलक दिखला जा' रियलिटी शो में भी हिस्‍सा ले चुकी हैं.
हाल ही में लॉरेन ने अपने बॉयफ्रेंड संग सगाई की तस्वीर शेयर की थी, जिसे काफी पसंद किया गया
लॉरेन की खूबसूरती दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं