मंगलसूत्र पर सियासी बवाल क्यों ?

photo credit: social media
देश की राजनीति में मंगलसूत्र को लेकर विवाद जारी है. इस मामले में सभी नेता अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तमाम भाषणों में कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र को निशाना बना रहे हैं.
कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र अगर सचमुच लागू हो गया तो हिन्दू महिलाओं का मंगलसूत्र छीन कर मुसलमानों में बांट दिया जाएगा
इतना ही नहीं लोगों का मानना है कि देश में शरिया कानून लागू होगा और मुसलमानों को विशेष आरक्षण भी दिया जाएगा.
आइए जानते हैं आखिर मंगलसूत्र को लेकर बवाल क्यों हो रहा है
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए मंगलसूत्र और मुस्लिम आरक्षण को लेकर सियासी बवाल को हवा दे दी है
अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हिए कहा है कि मेरी दादी ने पहले भी देश के लिए सोना दान किया था
इतना ही नहीं प्रिंयका ने आगे कहा कि मां सोनिया गांधी का मंगलसूत्र देश के लिए कुर्बान हुआ है
प्रिंयका ने बीजेपी पर पलटवार कर कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल हो गए, इस देश में 55 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, तो क्या किसी ने आपका सोना, 'मंगलसूत्र' छीन लिया?'
4 अप्रैल को कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया था और पार्टी के घोषणा पत्र और तेलंगाना में राहुल गांधी के बयान के आधार पर प्रधानमंत्री ने जो मुद्दा उठाया वह बवाल बन गया