दिल्ली में 25 मई को किन-किन लोगों को मिलेगी छुट्टी

photo credit: social media
25 मई को दिल्ली में वोटिंग होने जा रही है, ऐसे में लोगों को ये चिंता सता रही है कि उन्हें वोटिंग वाले दिन छुट्टी मिलेगी या नहीं.
बता दें कि इस बार दिल्ली में शनिवार को मतदान हो रहा है, इस दिन कई दफ्तरों में पहले से ही छुट्टी यानी वीक ऑफ होता है.
आइए जानते हैं दिल्ली में वोटिंग के दिन किन-किन लोगों को छुट्टी मिलेगी.
दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों को चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि वो अपने कर्मचारियों को वोटिंग के दिन छुट्टी दें.
दिल्ली में वोट डालने वाले लोगों को वोटिंग के दिन छुट्टी मिलना तय है, अगर कोई कंपनी ऐसा नहीं करती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
शनिवार को पहले ही छुट्टी होने के कारण कुछ ही प्राइवेट दफ्तरों को अपने कर्मचारियों को वोटिंग की छुट्टी देनी पड़ेगी.
हालांकि ऐसे कर्मचारियों पर ये नियम लागू नहीं होगा, जिनकी गैर मौजूदगी से कोई भारी नुकसान हो सकता है.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए अब तक पांच चरणों में वोट डाले जा चुके हैं.