लोकसभा चुनाव के बीच लालू यादव ने पीएम मोदी से पूछे ये सवाल

photo credit: X
लोकसभा चुनावों के बीच लालू यादव एक्टिव नजर आएं, उन्होंने पीएम मोदी पर तीखे हमले किए हैं.
लालू यादव ने ‘एक्स’ पर पीएम मोदी से 8 सवाल पूछे हैं, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.
आइए जानते हैं लालू यादव ने पीएम मोदी से क्या-क्या सवाल पूछे हैं.
लालू ने पूछा कि आपने सालाना 𝟐 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, उस वादे का क्या हुआ? आपने वह वादा किस आधार और अध्ययन के तहत किया था?
आपने कहा था कि लाखों करोड़ काला धन विदेशों में है, प्रत्येक के खाते में 𝟏𝟓-𝟏𝟓 लाख रुपए यूं ही आ जाएगा, वह क्यों नहीं आया?
आपने गंगा सफाई की बात की? उसका क्या हुआ? बल्कि गंगा मैया को पहले से अधिक प्रदूषित कर दिया है.
पहले देश पर कितना कर्ज था, अब कितना है? 𝟏𝟎 वर्षों में इन्होंने चार गुणा कर्ज क्यों बढ़ा दिया?
इन्होंने पूंजीपतियों का 𝟐𝟓 लाख करोड़ माफ क्यों किया?
कोई नोटबंदी का जिक्र नहीं कर रहा? ना ही इसके फायदे पूछ रहा है?
इनके कार्यकाल में रिकॉर्डतोड़ महंगाई और बेरोजगारी क्यों बढ़ी?
बिहार ने आपको इतने सांसद दिए लेकिन आपने बिहार को क्या दिया?