लखनऊ आए और ये डिश नहीं खाई, तो जाना हो जाएगा बेकार

(Photo Courtesy- Social Media)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्वाद का खजाना है।
यहां की गली-गली में आपको स्वादिष्ट और वैरायटी फूड मिलेंगे।
अगर आप लखनऊ जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां की कुछ स्वादिष्ट व्यंजनों के बारे में जान लें।
क्योंकि इन्हें खाए बिना आपकी यात्रा अधूरी रह जाएगी।
टुंडे कबाब- अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं तो आपको लखनऊ के टुण्डे कबाब जरूर खाने चाहिए।
बास्केट चाट- लखनऊ अपने टेस्टी चाट के लिए भी खूब मशहूर है। यहां के हजरतगंज स्थित रॉयल कैफे की बास्केट चाट के तो बॉलीवुड स्टार्स भी दीवाने हैं।
दुर्गा खस्ता कॉर्नर- यहां के खस्ता खाने के लिए सुबह, दोपहर, शाम लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है।
शीरमाल- लखनऊ में शीरमाल भी एक बहुत ही प्रसिद्ध व्यंजन है।
प्रकाश कुल्फी- अगर मीठा खाने के शौकीन हैं तो अमीनाबाद की प्रकाश की कुल्फी आपको बहुत पसंद आने वाली है।