नवरात्रि का दूसरे दिन शुभ मुहूर्त में करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

Image source-social media
आज शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन है.
आज के दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की विधि-विधान से पूजा की जाएगी.
आइए जानते हैं मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने का शुभ मुहूर्त, मंत्र, नियम और महत्व के बारे में.
मां ब्रह्मचारिणी देवी के पूजन एवं आराधना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने है तो सुबह 6 बजकर 27 मिनट से 7 बजकर 52 मिनट तक पूजा कर सकते हैं.
शुभ काल में सुबह 09:19 से 10:44 बजे तक देवी दुर्गा की पूजा कर सकते हैं.
जो लोग शाम को पूजा करते हैं, उनके लिए शुभ और अमृत काल में सांय 03:03 से 05:55 बजे तक मुहूर्त रहेगा.
मान्यताओं के अनुसार, माता ब्रह्मचारिणी मां पार्वती का दूसरा रूप हैं
मां ब्रह्मचारिणी का जन्म राजा हिमालय के घर उनके पुत्री के तौर पर हुआ था.
मां ब्रह्मचारिणी ने शंकर जी को अपने पति के रूप में प्राप्त करने के लिए तपस्या, साधना और जप किए थे.
मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने से आपकी सारी मनोकामना पूरी होती है