मां लक्ष्‍मी को नाराज करते हैं ये काम, तस्वीरों में जानें सबकुछ

photo credit: instagram
महापुराण माने गए गरुड़ पुराण में जन्‍म-मृत्‍यु, पाप-पुण्‍य के अलावा धन-दौलत पाने के तरीके भी बताए गए हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसे काम नहीं करना चाहिए जो धन की देवी मां लक्ष्‍मी को नाराज कर दें.
गरुड़ पुराण के अनुसार ये गलतियां करने से मां लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु नाराज हो जाते हैं.
साथ ही व्‍यक्ति का सौभाग्‍य भी दुर्भाग्‍य में बदल जाता है. उसकी संपत्ति, सुख नष्‍ट हो जाता है.
जो लोग दूसरों से ईर्ष्‍या करते हैं या दूसरों की खुशी देखकर जलन करते हैं उनके पास कभी पैसा नहीं टिकता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार मां लक्ष्‍मी कभी भी उन जगहों पर वास नहीं करती हैं, जहां गंदगी हो.
पैसे पर अहंकार करने वाला, गलत कामों पर धन खर्च करने वाला व्‍यक्ति कितना भी अमीर हो, उसे गरीब होने में देर नहीं लगती है.
मां लक्ष्‍मी ऐसे लोगों को पसंद नहीं करती हैं जो दूसरों का अपमान करें या गलत काम करें.
आलसी व्‍यक्ति को ना धन मिलता है और ना ही सम्‍मान. कर्म करने वाले व्‍यक्ति पर ही भगवान कृपा करते हैं.
अपना समय बर्बाद करने वाले व्‍यक्ति हमेशा दुखी रहते हैं और अभावों में जीवन बिताते हैं.