शक्रवार को करें मां लक्ष्मी के इन मंत्रों का जप

photo credit: social media
शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है। साथ ही विवाहित महिलाएं सुख और सौभाग्य में वृद्धि के लिए लक्ष्मी वैभव व्रत रखती हैं।
धार्मिक मान्यता है कि शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने से लोगों की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही आय और सौभाग्य में अपार वृद्धि होती है।
अगर आप भी धन समेत जीवन में दुख से निजात पाना चाहते हैं, तो आज विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करें।
पूजा के दौरान मां लक्ष्मी के नामों का मंत्र जप अवश्य करें। आइए जानते हैं।
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ
ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ ।।
ॐ सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो, धन धान्यः सुतान्वितः। मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः ॐ ।। ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥
ॐ ह्रीं क्ष्रौं श्रीं लक्ष्मी नृसिंहाय नमः । ॐ क्लीन क्ष्रौं श्रीं लक्ष्मी देव्यै नमः ।।
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥
ॐ ह्री श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृहे धनं पूरय पूरय चिंतायै दूरय दूरय स्वाहा ।