मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से दूर होंगे सारे संकट

photo credit: instagram
हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. मान्यता है कि मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.
हनुमानजी की पूजा के लिए शास्त्रों में कुछ विशेष नियम बताये गए हैं जिनको ध्यान में रखकर ही भक्तों को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.
ऐसे में अगर आप भी बजरंगबली को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो आज कुछ उपाय करने से आपको जरूर लाभ मिलेगा
बजरंगबली की पूजा में सबसे पहले अपना मन, चित, व्यवहार, आहार को शुद्ध करना पड़ता है.
पूजा के पहले अगर ये काम कर लिए तो हनुमानजी मंगलवार को किए गये पूजा-पाठ से अति प्रसन्न होते हैं.
किसी भी प्रतिस्पर्धा, व्यापार ,शिक्षा, नौकरी धन प्राप्ति के क्षेत्रों में विजय मिलती है.
मंगलवार के दिन प्रात: काल उठकर हनुमान जी को स्मरण करें. इसके बाद स्नान से बाद मंदिर जाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें.
बजरंगबली को प्रिय भोग लड्डू चढ़ाएं और लोगों में प्रसाद बांट दें.
ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही सारी बाधाएं काल कष्ट दूर हो जाएंगे.
मंगलवार के दिन बंदर दिख जाएं तो केले अवश्य खिलाएं. ऐसा करने सेआपके जीवन में अद्भूत लाभ के योग बनेंगे.
मंगलवार को हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक में काली उड़द के कुछ दाने जरूर डालें.