गर्मी से कब मिलेगी यूपी वासियों को राहत, यहां जानें मौसम का हाल

(Photo Courtesy- Social Media)
उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है।
दोपहर के समय तो मानो सूरज आग उगल रहा है।
यूपी के ज्यादातर जिलों में 40-42 से ज्यादा पारा चढ़ रहा है।
तेज धूप और लू ने लोगों की हालत खराब कर दी है। ऐसे में यूपी वासियों को बारिश का इंतजार है।
लेकिन बतौर मौसम विभाग अभी इस गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।
बता दें दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में लू की स्थिति बनी हुई है। हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार 5वें दिन हीटवेव से राहत है।
मौसम विभाग के मुताबिक 26, 27 और 28 मई को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग ने बताया कि लखनऊ और आसपास के जिलों में अभी कुछ दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।
हालांकि 30 और 31 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।