अब कोई भी महिला बन सकती है मिस यूनिवर्स, फोटो में जानें कैसे

social media
मिस यूनिवर्स बनने के लिए तय उम्र सीमा खत्म कर दी गई है.
Instagram
अब तक मिस यूनिवर्स में 18 से 28 साल तक की युवतियां ही हिस्सा ले सकती थीं.
instagram
मिस यूनिवर्स संगठन ने घोषणा की है कि सभी उम्र की महिलाओं को प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दी जाएगी.
instagram
यानी इस ऐलान के बाद अब किसी भी उम्र में मिस यूनिवर्स बना जा सकता है.
instagram
इस फैसले से उन महिलाओं को सबसे ज्यादा राहत मिली होगी, जो भाग लेने से चूक गई थीं
instagram
अब वह महिलाएं भी 'मिस यूनिवर्स' बनने का सपना पूरा कर सकती हैं जो अपनी उम्र के कारण इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाती थी.
instagram
नियम में यह बदलाव आधिकारिक तौर पर 2024 में लागू होगा.
Instagram
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के इतिहास में पहला मौका होगा जब उम्र की कोई पाबंदी नहीं होगी.
instagram
आर बोनी गेब्रियल ने कहा कि वो ये खिताब जीतने वाली सबसे उम्रदराज महिला हैं.
instagram
उन्होंने ये कहकर लोगों का दिल जीत लिया कि उम्र किसी महिला की प्रतिस्पर्धा करने और महानता हासिल करने की क्षमता में बाधा नहीं बन सकती.
instagram
भारत से जुड़ाव की बात करें तो सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स का खिताब जीते 29 साल हो गए हैं
instagram