भारत के इन खूबसूरत गांव की जरूर करें सैर, जिंदगी भर याद रहेंगे हसीन नजारे
Photos - Social Media
भारत एक ऐसा देश है जहां बड़े-बड़े महानगर, शहर से लेकर गांव सब कुछ मौजूद है। आज हम आपको भारत के कुछ खूबसूरत गांव के बारे में बताते हैं जहां आपको जरूर जाना चाहिए।
Photos - Social Media
बड़े-बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई की चमक-दमक से हर कोई आकर्षित होता है। हर कोई इन शहरों में घूमना चाहता है। भारत में शहरों से ज्यादा गांव हैं और यहां कई गांवों की खूबसूरती देखते ही बनती है।
Photos - Social Media
आज हम आपको भारत के सबसे खूबसूरत गांवों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन गांवों की खूबसूरती ऐसी है कि अगर आप एक बार यहां चले गए तो वहीं बस जाने का मन करेगा। दुनियाभर से लोग इन खूबसूरत गांवों को देखने आते हैं।
Photos - Social Media
खिमसर गांव, राजस्थान
चारों तरफ रेत, शुद्ध हवा, गांव के बीच में एक झील, चारों तरफ खेजड़ी के पेड़ और झौपड़े ऐसा नजारा है राजस्थान के खिमसर सैंड ड्यून्स विलेज। दरअसल, यह गांव की तर्ज पर बना हुआ एक रिज़ॉर्ट है।
Photos - Social Media
पूवर गांव, केरल
तिरुवनंतपुरम के दक्षिणी छोर पर बसा पूवर गांव अपनी खूबसूरती के लिए खासा मशहूर है। यहां के साफ और सुंदर समुद्र तट पर्यटकों को यहां कुछ दिन ठहरने पर मजबूर कर देते हैं। अक्टूबर से फरवरी के बीच का समय यहां जाने के लिए सबसे बेस्ट है।
Photos - Social Media
मॉलिंनॉन्ग गांव, मेघालय
मॉलिंनॉन्ग गांव भारत के मेघालय में स्थित है। यह एशिया के सबसे स्वच्छ गांवों में से एक भी है। इस गांव की खूबसूरती का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसका एक अन्य नाम भगवान का बगीचा भी है। इस खूबसूरत गांव के लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करते हैं और बांस से बने डस्टबीन का इस्तेमाल करते हैं।
Photos - Social Media
जिरांग, उड़ीसा
ओडिशा में स्थित चंद्रगिरि नाम का गांव अपने शुद्ध ग्रामीण जीवन के लिए जाना जाता है। दूर- दूर से लोग यहां इसका अनुभव लेने आते हैं। यहां बेहद साफ-सफाई रहती है। यह देश के सबसे बेहतरीन गांवों में से एक है।
Photos - Social Media
कोल्लेंगोडे, केरल
यह गांव हरियाली और आम की खेती के लिए मशहूर है और काफी साफ-सुथरा है। यहां बना कोल्लेंगोड पैलेस प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। लोग दूर-दूर से लोग इस जगह घूमने आते हैं।