मदर्स डे पर मां को भेजें ये शायरी और मैसेज, खुशी से खिल उठेगा चेहरा

(Photo Courtesy- Social Media)
हर साल मदर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।
इस साल 12 मई 2024 को मातृ दिवस है।
ऐसे में मां के लिए इस दिन को खास बनाना तो बनता है।
मां के लिए बच्चों द्वारा किए गए छोटे-छोटे एफर्ट्स भी काफी मायने रखते हैं।
हम आपको कुछ ऐसी शायरी बता रहे हैं, जिन्हें भेजकर आप अपनी मां का दिन स्पेशल बना सकते हैं।
मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ।
चलती फिरती हुई आँखों से अजां देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है, माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।
हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालों साल देखा है मां को, उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी, ना ममता में कभी मिलावट देखी!
मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए, तुमने बहुत कुछ हारा है। हुआ जब भी दर्द कोई मुझे मां, मैंने बस तुझको पुकारा है।