Mufasa The Lion King Collection Day 1: शाहरूख खान और उनके बेटे अबराम खान का नहीं चला जादू, जाने कलेक्शन

Mufasa The Lion King एक एनिमेटेड फिल्म है, जिसमें हिंदी वर्जन को शाहरूख खान ने और साउथ वर्जन में महेश बाबू ने आवाज दी है
Mufasa The Lion King आज यानि 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है
Mufasa The Lion King मूनलाइट फेम जेनकिंस द्वारा निर्देशित फिल्म है।
Mufasa The Lion King में साहस के साथ ही साथ रोमांस को भी दर्शाया गया है
मुसाफा जोकि बचपन में ही अपने माता-पिता से अलग हो जाता है, जिसे ताका बचाता है लेकिन वो उसे आवारा मानता है
ताका की माँ मुसाफा को अपना लेती है जिसकी वजह से ताका भी उसे अपना भाई मान लेता है
मुसाफा ऐशे से उन सभी चालों को सिखता हैं जिसे ताका समझ भी नहीं पाता है
मुफासा और टाका मिलिले नामक क्षेत्र में पहुंचते हैं
मुफासा और टाका की मुलाकात सरबी (बून), राफिकी (कानी) और ज़ूज़ू हॉर्नबिल (न्यमन) से होती है।
अब मुसाफा के जीवन में सरबी के रूप में प्यार की एंट्री होती है और ईर्ष्या टाका को खा जाती है
राफ़िकी सिम्बा और नाला की बेटी कियारा (कार्टर) को मुफ़ासा की कहानी सुनाता है
मुसाफा द लायन किंग की कहानी काफी बेहतरीन है, फिल्म दुनियाभर में रिलीज हुई है
फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दर्शकों को अपनी तरफ नहीं आकर्षित कर पाई है
मुसाफा द लायन किंग ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक 3 करोड़ रूपए तक का कलेक्शन कर लिया है