mukesh ambani daughter Isha Ambani Salary net worth

Instagram
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी परिवार के बिजनेस को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही हैं.
instagram
मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं AGM में कई अहम घोषणाएं कीं.
instagram
ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड में शामिल करने का ऐलान शामिल है.
instagram
रिलायंस इंडस्ट्रीज रिटेल बिजनेस को फिलहाल ईशा अंबानी लीड कर रही हैं.
instagram
उनकी लीडरशिप में कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने कारोबार में तेजी से विस्तार किया है.
instagram
ईशा अंबानी की सैलरी हर महीने 35 लाख रुपये है. इसमें डिविडेंड प्रोफिट नहीं शामिल है.
instagram
ऐसे में उनकी सालाना सैलरी डिविडेंड प्रॉफिट iके बिना करीब 4.2 करोड़ रुपये है.
instagram
ईशा अंबानी की नेट वर्थ 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 829.5 करोड़ रुपये है.
instagram
वहीं रिलायंस रिटेल की वैल्यूएशन करीब 8,361 लाख करोड़ रुपये है.
instagram
इसके देशभर में 18,500 से अधिक स्टोर हैं. कंपनी के मुताबिक उसके 26.7 करोड़ से अधिक कस्टमर हैं.
instagram
ईशा अंबानी मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी हैं, जो बहुत खूबसूरत हैं
instagram