अनंत अंबानी के गैराज में हैं एक से बढ़कर एक कारें, देखें कलेक्शन

(Photo Courtesy- Social Media)
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं।
वह जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
आज हम बात करेंगे अनंत अंबानी के कार कलेक्शन की।
अनंत अंबानी के गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें खड़ी हैं।
आइए डालते हैं अनंत अंबानी के कार कलेक्शन पर एक नजर।
रोल्स-रॉयस फैंटम
रोल्स-रॉयस कलिनन एसयूवी
फेरारी SF90 स्ट्राडेल
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी फ्लाइंग स्पर
बेंटले बेंटायगा