हार्दिक से पहले नताशा इन सेलेब्स से भी कर चुकी हैं नैन-मटक्का

photo credit: instagram
फेमस एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक इन दिनों हार्दिक पांड्या संग अपने तलाक की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं.
नताशा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से 'पांड्या' सरनेम हटा दिया था, जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं की हार्दिक और नताशा जल्द ही तलाक लेने वाले हैं.
सोशल मीडिया पर लोग नताशा पर हार्दिक पांड्या को धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं. इसके साथ ही नताशा को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.
इस बीच खबरें कि नताशा हार्दिक पांड्या संग शादी के बाद भी एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी संग मिलती रहीं.
बता दें कि नताशा और हार्दिक की पहली मुलाकात 2018 में मुंबई नाइट क्लब में हुई थी, जिसके बाद दोनों ने 2020 में शादी कर ली थी.
आइए जानते हैं हार्दिक पांड्या से पहले नताशा का किन-किन सेल्ब्स के साथ नैन मटक्का रह चुका है.
नताशा स्टेनकोविक और अली गोनी
नताशा टीवी के फेमस एक्टर अली गोनी को डेट कर चुकी हैं. दोनों डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' में भी नजर आए थे.
नताशा स्टेनकोविक और सैम मर्चेंट
नताशा एक बिजनेसमैन सैम मर्चेंट को भी डेट कर चकी हैं, दोनों का भी ब्रेकअप जल्द ही हो गया था.
नताशा स्टेनकोविक और एलेक्सेंडर एलिक
हार्दिक पांड्या संग तलाक के रूमर्स के बीच एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक का नाम दिशा पाटनी के फिटनेस ट्रेनर एलेक्सेंडर एलिक के साथ जुड़ रहा है.