लखनऊ के मंदिर परिसर में साफ-सफाई करते कर्मचारी

photo credit: newstrack
देवी दुर्गा और उनके 9 दिव्य रूपों की पूजा का महापर्व नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। प्रचलित परंपरा के अनुसार, दुर्गा पूजा की शुरुआत घट-स्थापना या कलश स्थापना से होती है।
इस अवसर पर घट स्थापना के साथ-साथ माता रानी के लिए अखंड ज्योति भी जलाई जाती है।
नवरात्री को लेकर लखनऊ के मंदिरों में भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं।
लखनऊ के चौक स्थित बड़ी काली मंदिर परिसर में साफ- सफाई का कार्य चल रहा है
यूपी पुलिस भी मंदिर की साफ-साफाई का निरीक्षण करने पहुंची है।
मंदिर को नवरात्री के अवसर पर काफी अच्छी तरह से सजाया गया है ताकी भक्तों को यह मंदिर आकृषित करें।