Vastu Tips: नए साल में ऐसे दूर भगाएं गरीबी

Image- social media
2025 में आपके जीवन में धन-समृद्धि और सफलता आए इसके लिए घर में यह लेकर आए जो आपको सकारात्मक बदलाव लाएगा।
Image- social media
नए साल से पहले गौमाता कामधेनु गाय की मूर्ति घर में लेकर आएं।इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाएगी और पैसों की किल्लत दूर करेगी।
Image- social media
गौमाता को धन और समृद्धि का प्रतीक है,इससे गौमाता के साथ लक्ष्मीजी का आशीर्वाद मिलता है।
Image- social media
गाय का घर में आना आर्थिक तरक्की के द्वार खुलते हैं।गौमाता के हर अंग में देवी-देवताओं का वास माना गया है
Image- social media
गाय की पूजा से घर में सुख-शांति और धन की वृद्धि होती है, कामधेनु गाय की मूर्ति रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है। वास्तु दोष समाप्त होता है और धन का प्रवाह बढ़ता है।
Image- social media
गौमाता की प्रतिमा को घर के पश्चिम या उत्तर दिशा में रखें। पश्चिम या उत्तर दिशा सबसे शुभ मानी जाती है।
Image- social media
वास्तु के अनुसार शुभ माना गया है. अगर संभव हो, तो इसे पूजा घर में रखें और नियमित रूप से इनकी पूजा करें>
Image- social media
नए साल में मूर्ति के सामने सुबह-शाम दीपक जलाएं। "ॐ श्री गौमातायै नमः" मंत्र का 11 बार जाप करके उन्हें गुड़ और रोटी का भोग लगाएं।
Image- social media
नए साल में चाहते हैं कि खुशियां घर में दस्तक देती है तो इस साल के शुरू दिन जरूर घर में लाएं गौमाता से।
Image- social media