हानिया के बाद इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस की खूबसूरती पर आया भारतीयों का दिल

(Photo Courtesy- Instagram)
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के बाद अब दनानीर मुबीन इंडियन्स के दिलों पर राज कर रही हैं।
दनानीर वहीं हैं, जो कोविड महामारी के दौरान पावरी हो रही है.. वीडियो वायरल होने से पॉपुलर हो गई थीं।
अब दनानीर पाकिस्तान की एक पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी हैं।
फिलहाल वह अपने लेटेस्ट ड्रामा मीम से मोहब्बत को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं।
इसमें वह आयत सुलेमान का किरदार निभा रही हैं, जिसे केवल पाकिस्तानी ऑडियंस ही नहीं बल्कि भारतीयों द्वारा भी खूब पसंद किया जा रहा है।
इस शो ने दनानीर की भारत में भी फैन फॉलोइंग बढ़ाने का काम किया है।
दनानीर एक एक्ट्रेस होने के अलावा कंटेंट क्रिएटर और एंटरप्रेन्योर भी हैं।
उनका खुद का ब्यूटी एंड पर्सनल केयर ब्रांड है, जिसका नाम नीर (Neer) है।