क्या आपके जीवन में है प्यार और शादी है, जानिए हाथ की लकीरे
Image- social media
हर कोई अपनी पसंद का जीवन साथी चाहता है, इसलिए जानते हैं आपकी हाथ की रेखाएं क्या कहती है जानते है
Image- social media
कनिष्ठा के नीचे और बुध पर्वत के पास संतान और विवाह रेखा होती है।यदि किसी व्यक्ति कि विवाह रेखा ऊपर की ओर मुड़ते हुए हथेली की छोटी उंगली को छू जाए तो ऐसे व्यक्ति के विवाह में मुश्किलें आती हैं।
Image- social media
यदि किसी विवाह रेखा और हृदय रेखा के बीच की दूरी कम हो तो ऐसे व्यक्ति का विवाह कम उम्र में हो सकता है।
Image- social media
विवाह रेखा पर अगर कोई कट हो तो विवाह में देरी के साथ-साथ कई तरह कि बाधांएं भी आ सकती हैं।
Image- social media
विवाह रेखा अगर लम्बी तक सूर्य पर्वत तक जा रही हो तो ऐसे व्यक्ति को संपन्न और समृद्ध जीवन साथी मिलता है।
Image- social media
अगर विवाह रेखा बीच में से कट जाए तो उस व्यक्ति का विवाह टूट सकता है या दो विवाह हो सकते हैं। यदि विवाह रेखा के अंत में दो शाखाएं बन रही हों तो इसे पति पत्नी के बीच झगडे का प्रतीक माना जाता है।
Image- social media
यदि किसी के बाएं हाथ में दो विवाह रेखा और दाएं हाथ में एक विवाह रेखा हो तो ऐसे व्यक्ति कि पत्नी श्रेष्ठ गुणों वाली मिलती है।
Image- social media
किसी व्यक्ति कि हथेली में जितनी अधिक विवाह रेखाएं होंगी उसके लव अफेयर भी उतने ही होंगे। यदि विवाह रेखा के प्रारंभ में तिल हो तो इससे जीवन साथी के बुरे स्वास्थ का संकेत मिलता है।
Image- social media
यदि विवाह रेखा के आरंभ में द्वीप चिन्ह हो तो विवाह में धोखा मिल सकता है। यदि विवाह रेखा वर्ग कि आकृति कि हो तो जीवन साथी का स्वास्थ खराब रहेगा, इस बात का खराब है।
Image- social media
विवाह रेखा पर क्रॉस का निशान जीवन साथी के स्वास्थ के लिए अशुभ का संकेत देता है। यदि विवाह रेखा के अंत में त्रिशूल बना दिखे तो जीवन साथी अधिक प्रभावशाली होता।
Image- social media
विवाह रेखा और हृदय रेखा के बीच की दूरी ही बताती है कि किसी व्यक्ति के विवाह में कितना समय लगेगा।