घर में लगे पीपल को काटने से पहले जान लें ये बातें

Image- social media
पीपल का वृक्ष हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है। इसे देवताओं का वास स्थल कहा गया है और इसकी पूजा से सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
Image- social media
घर में उगे पीपल को काटने हटाने के नियम।पीपल में देवताओं का वास होता है, और इसे काटने से पहले धार्मिक प्रक्रिया का पालन करना आवश्यक है।
Image- social media
Image- social media
कच्चे आंगन में उगे पीपल को उखाड़ा जा सकता है।काटने से पहले पीपल के पास दीपक जलाएं और प्रसाद चढ़ाएं।
Image- social media
पीपल काटने से पहले 108 बार विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।गजेंद्र मोक्ष स्तोत्र का पाठ भी शुभ माना जाता है।
Image- social media
पीपल को हटाने से पहले हाथी, बैल, या छोटी कन्या का स्पर्श कराएं।
Image- social media
कुल्हाड़ी पर घी या शहद लगाकर ही पीपल को काटें।यदि संभव हो, तो पीपल के पौधे को कहीं और रिप्लांट करें।लकड़ी को श्मशान या हवन के लिए दान करें।
Image- social media
काटने के बाद पत्तों को हाथी या बैल को खिलाएं।काटने के दोष को दूर करने के लिए दान और सेवा करें।एक पीपल काटने के बदले 10 नए पेड़ लगाएं।
Image- social media
पीपल की पूजा और जल चढ़ाने से ग्रह शांत होते हैं।घर में गलत जगह उगे पीपल को हटाना शुभ होता है।पीपल की सेवा और पूजा से पुण्य फल मिलता है।
Image- social media
नोट : ये जानकारी ज्योतिष और किताबों पर आधारित है जो सामान्य सूचना के लिए दी गई है। Newstrack.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। सही जानकारी के लिए आस पास के विद्वानों से भी संपर्क कर लें।