सोम प्रदोष व्रत आज, इस समय करें महादेव की पूजा

photo credit: social media
सोमवार का दिन बहुत खास है आज के दिन शिव भक्त उनकी पूजा अराधना करते हैं.
आज वैशाख माह का दूसरा प्रदोष व्रत रखा जा रहा है. हर माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत पड़ता है.
20 मई को पड़ने वाला प्रदोष व्रत सोमवार के दिन पड़ा है इसीलिए इस व्रत को सोम प्रदोष व्रत कहेंगे.
आइए जानते हैं आज के दिन प्रदोष काल में पूजा का सही समय क्या है.
प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है. कहा जा रहा है कि सोमवार पड़ने से प्रदोष व्रत और सोमवार का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है.
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले सोम प्रदोष व्रत में प्रदोष काल में पूजा का समय है शाम 7.08 मिनट से लेकर रात 9.12 मिनट तक.
प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल यानि संध्या के समय की जाती है, इसीलिए इस व्रत को प्रदोष व्रत कहा जाता है.
प्रदोष व्रत को रखने से चंद्र दोष भी दूर होता है. कुंडली में चंद्रमा का अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए सोम प्रदोष व्रत को जरुर रखना चाहिए.