आज से शुरू हुआ माघ मेला, 30 दिन तक चलता है संगम पर कल्पवास

Instagram
संगम नगरी प्रयागराज में 6 जनवरी 2023 से माघ मेला शुरू होने जा रहा है.
Instagram
हर साल ये मेला पौष पूर्णिमा से माघ मेले का आरंभ होता है और समापन माघ पूर्णिमा के साथ ही होता है.
Instagram
माघ मेले के दौरान लोग श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम तट पर एक माह तक कल्पवास करते हैं.
Instagram
इसी के साथ माघ मेला तीर्थ स्नान, दान, तप के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.
Instagram
अगर कोई भी व्यक्ति तीर्थ या फिर इस पवित्र स्थान पर स्नान नहीं कर पाता तो वो अपने घर पर गंगाजल से स्नान कर सकता है.
Instagram
माघ मेला गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन तट पर त्याग, तपस्या और वैराग्य का प्रतीक माना जाता है.
Instagram
कल्पवास का अर्थ है कि संगम के तट पर कुछ विशेष काल के लिए निवास कर सत्संग, नदी में स्नान और स्वाध्याय करना.
Instagram
प्राचीन काल से ही साधु और श्रद्धालु माह महीने में कल्पवास करने की परंपरा चली आ रही है.
Instagram
प्रयागराज के निकट स्थानों के लिए 80 बसों का इंतजाम किया गया है.
Instagram
20 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक संचालन पर मुख्य फोकस रहेगा.
Instagram
Instagram