विदाई में चौदहवीं का चांद लगीं राधिका मर्चेंट, बेहद रॉयल है ये लुक

photo credit: instagram
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की छोटी बहूरानी राधिका मर्चेंट की विदाई की रस्म का लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। राधिका की विदाई लुक बेहद खास है।
अंबानी फैमिली की छोटी बहूरानी ने लाल रंग के लहंगे के साथ हीरे और पन्ने की ज्वेलरी पहनी की थी, जिसमें राधिका मर्चेंट किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं।
राधिका मर्चेंट का ये विदाई लहंगा मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है। यह लहंगा देखने में एकदम रॉयल है, क्योंकि इसपर असल सोने के धागे की कढ़ाई की गई है।
राधिका के विदाई लहंगे के हाई नेक और फुल स्लीव्स के ब्लाउज पर असली सोने के तारों से पारंपरिक कारचोबी एम्ब्रॉइडरी हुई है, जो 19वीं सदी के गुजरात में मशहूर स्टिच से प्रेरित है।
राधिका की चोली को रॉयल के साथ मॉर्डन लुक भी दिया गया है। इसे पीछे से बैकलेस रखा गया है और केवल तीन पट्टियों से जोड़ा गया है। इसपर भी गोल्ड का काम किया गया है।दुल्हनिया के लहंगे को खूब घेरेदार बनाया है।
राधिका के विदाई वाले लहंगे में बनारसी तड़का भी एड किया गया है, राधिका ने डिजाइनर लहंगे के साथ सिर पर गुलाबी रंग का खूबसूरत कढ़ाई वाला बनारसी दुपट्टा कैरी किया था, जो वेल की तरह था।
राधिका ने विदाई का लुक पूरा करने के लिए गले में कुंदन के बेस और पोल्की से सजा चोकर नेकलेस पहना था। साथ ही राधिका ने डायमंड और एम्रल्ड से तैयार किया लॉन्ग नेकलेस भी पहना था।
राधिका की इन खूबसूरत फोटोज को देख हर कोई उनपर फिदा हो रहा है। साथ ही लोग उनके इस रॉयल लुक की तारीफ भी कर रहे हैं।
ये लंहगा जितना खूबसूरत था उतनी ही खूबसूरत अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी लग रही हैं।