राहुल गांधी को देख रोने लगे लोग, हाथरस की ये तस्वीरें कर देंगी भावुक
photo credit: instagram
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार की सुबह हाथरस पहुंचे और सत्संग में भगदड़ मचने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की।
राहुल गांधी को देख वहां सभी लोग काफी भावुक हो गए और उनके सामने रोने लगें। इस दौरान राहुल गांधी ने मृतकों के परिजनों का ढाढंस बंधाया।
राहुल गांधी को वहां देख एक बच्ची उनके गले लगकर फफक-फफक कर रोने लगी। यह तस्वीरें लोगों को काफी इमोशनल कर रही हैं।
राहुल गांधी से वहां मिले लोगों ने अपनी नम आंखों से बताया की कैसे इस हादसे ने उनके परिवार की जिंदगी बदल दी।
राहुल गांधी भी वहां लोगों से मिलने के दौरान काभी इमोशनल दिखें। इस दौरान उन्होंने लोगों को मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि दुखद है कि भगदड़ में इतने लोगों की जान चली गई, कई परिवार प्रभावित हुए हैं।
राहुल गांधी ने हाथरस भगदड़ की घटना पर कहा कि मैं इस घटना को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहता हूं, लेकिन प्रशासन की कुछ कमी तो है ऐसे में सब साफ होना चाहिए।
राहुल गांधी ने एक लड़के को गले लगाकर उसका ढाढंस बंधाया। इस दौरान राहुल काफी इमोशनल हो गए। यह तस्वीरें लोगों को रोने पर मजबूर कर रही हैं।
राहुल गांधी ने वहां मौजूद रोती-बिलखती बच्ची को अपने गोद में बिठाया और उसे चुप करवाया। बताया दें कि हाथरस में स्वयंभू बाबा भोले के सत्संग में भगदड़ के बाद कुल 121 लोगों की मौत हो गई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के हवाले से बताया गया है कि इस घटना में जान गंवाने वाले 121 लोगों में से 17 अलीगढ़ से थे और 19 लोग हाथरस से थे।