भाई के किस हाथ में बांधनी चाहिए राखी, यहां जानें

photo credit: social media
रक्षा बंधन प्यार और रिश्तों की मिठास का खास त्योहार है। रक्षा बंधन के इस पावन त्योहार पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनसे अपनी रक्षा का वचन मांगती हैं।
बता दें कि पहले राखी देवी लक्ष्मी ने दैत्यराज बलि को बांधी थी तभी से रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है।
इस साल रक्षा बंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस खास और पवित्र त्योहार पर हमें कुछ नियमों का भी पालन करना चाहिए।
क्या आप जानते हैं कि भाई की किस कलाई पर राखी बांधनी चाहिए? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं।
बहन को भाई की दाहिनी कलाई पर ही राखी बांधनी चाहिए क्योंकि शरीर का दाहिना हिस्सा पवित्र होता है और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए यह महत्वपूर्ण होता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सभी धार्मिक कार्य दाहिने हाथ से किए जाते हैं। शरीर के दाहिने हिस्से में नियंत्रण शक्ति अधिक होती है।
दाहिने हाथ को वर्तमान जीवन के कर्मों का हाथ भी माना जाता है, इसलिए कहा जाता है कि भगवान दाहिने हाथ से किए गए दान और धर्म को स्वीकार करते हैं।
मंदिर में पूजा के दौरान बांधा जाने वाला कलावा भी दाहिने हाथ पर ही बांधा जाता है। शास्त्रों के अनुसार, राखी भी दाहिने हाथ की कलाई पर ही बांधी जाती है।
राखी बांधते समय हमेशा ध्यान रखें कि भाई के दाहिने हाथ में राखी बांधना शुभ होता है।
शास्त्रों के अनुसार दाहिने हाथ या जिसे हम सीधा हाथ भी कहते हैं उसे वर्तमान जीवन के कर्मों का हाथ माना जाता है।
रक्षाबंधन के दिन राखी भी दाहिने हाथ में बांधना ही शुभ माना जाता है।