राम - राम का नाम ही अपने आप में पूर्ण है. ये तारक मंत्र कहलाता है. इसके जाप से तमाम बाधाएं दूर हो जाती है. राम नवमी पर एकांत में इसका 108 बार जाप करें.

ऊं रामाय हुं फट् स्वाहा - राम नवमी पर हवन के दौरान इस मंत्र का 108 बार जाप करते हुए आहुति दें. मान्यता है इससे परिवार में सुख-शांति आती है.
ऊं रामचंद्राय नम: - राम नवमी पर श्रीराम का ये मंत्र जपने से क्लेश दूर होते हैं. लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.
ऊं रामाय धनुष्पाणये स्वाहा: - कहते हैं जिन लोगों को कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उन्हें इस मंत्र का जाप करते हुए हवन करना चाहिए. इससे राहत मिलती है.
ॐ परमात्मने नम: - राम नवमी पर इस मंत्र का जाप करते हुए राम लला की पूजा करें. मान्यता है इससे मोक्ष की प्राप्ति होती है. सांसारिक सुख मिलता है, संतान की प्राप्ति होती है
राम नवमी पर करें इन मंत्रों का जाप, परिवार में आएगा सुख
photo credit: social media
राम नवमी 17 अप्रैल को है. इस दिन भगवान राम की पूजा करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती है
श्रीराम की पूजा में कुछ खास मंत्रों का जाप करने से पूजन सफल होता है.
रामजी के इन मंत्रों के जाप से दुख, संकट और क्लेश दूर होते हैं.
आइए जानते हैं राम जी के ये खास मंत्र, जिनके जाप से भगवान की खास कृपा आप पर पढ़ेगी
ॐ राम ॐ राम ॐ राम ह्रीं राम ह्रीं राम श्रीं राम श्रीं राम - श्रीराम का ये मंत्र बेहद शक्तिशाली है. राम नवमी पर रामलला के जन्म के समय इस मंत्र का जाप करें.