मां रवीना टंडन की कार्बन कॉपी हैं राशा थडानी, देखें तस्वीरों में

Rasha Thadani (Photo Courtesy- Instagram)
एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
उन्हें आए दिन पैपराजी द्वारा स्पॉट किया जाता है।
राशा थडानी को नेटिजन्स मां रवीना टंडन की कार्बन कॉपी कहते हैं।
इस बीच राशा ने अपनी मां का एक आइकॉनिक लुक रिक्रिएट किया है।
रवीना टंडन के बर्थडे के मौके पर राशा ने उनका लुक रिक्रिएट किया है।
राशा ने इंस्टाग्राम पर इस फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
राशा की इन तस्वीरों पर उनकी मां रवीना टंडन ने भी रिएक्ट किया है।
उन्होंने लिखा, Shuulliiii. यह बहुत ही अमेजिंग है। अब तक का सबसे ऑसम, थॉटफुल, बेस्ट गिफ्ट।
राशा की इन तस्वीरों को यूजर्स का भी बेहद प्यार मिल रहा है।
बता दें राशा थडानी भी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।
राशा अजय देवगन के भतीजे के साथ डेब्यू करेंगी।