लड़के-लड़कियां क्यों कर रहे हैं देर से शादी ? यहां जानें वजह
photo credit: social media
मॉडर्न सोसाइटी में यंग लड़के-लड़कियों के बीच देर से शादी करने का चलन बढ़ता जा रहा है। ये पारंपरिक विवाह की उम्र को पार कर रहा है और इसके पीछे कई सामाजिक, आर्थिक, और निजी कारण हो सकते हैं।
जानते हैं की आज के युवा क्यों अपनी शादी को लेकर ज्यादा पेशेंस रख रहे हैं।
करियर को प्रायोरिटी
आज के युवा अपने करियर को शादी से पहले तरजीह देना चाहते हैं। हायर एजुकेशन, प्रोफेशनल अचीवमेंट, और करियर की संभावनाएं उन प्रायोरिटी में शामिल हैं, जिन्हें वो शादी से पहले पूरा करना चाहते हैं।
सेल्फ एक्सेप्टेंस और मैच्योरिटी
यंग लोग अपने सेल्फ एक्सेप्टेंस और जिंदगी के मकसद को समझने में वक्त लगाते हैं। वो अपने शौक, हॉबीज और लाइफ के टारगेट को पता करने के बाद ही शादी करने का फैसला लेते हैं।
समाजिक बदलाव
आजकल शादी के मामले में लोगों की पारंपरिक सोच बदल चुकी है। लेट मैरिज को इतना बुरा नहीं समझा जाता, समाज भी इसे स्वीकार करने लगा है। इस बदलाव ने लोगों को लचीला और खुला नजरिया अपनाने का कॉन्फिडेंस दिया है।
कर्ज
कई बार पढ़ाई और नौकरी के वक्त लोगों को कर्ज लेना पड़ता है जिसे चुकाने में कई साल लग जाते हैं। युवा कर्ज में रहकर शादी नहीं करना चाहते क्योंकि फिर उनका खर्च बढ़ जाएगा।
अपनी पसंद का मैच चुनने में सावधानी
आजकल के युवा रिश्तों में अधिक सावधानी और चुनने की प्रक्रिया अपनाते हैं। वो अपने साथी के साथ गहरे संबंध और समझ स्थापित करने के बाद ही शादी करने का फैसला लेते हैं।