श्रीलंका मैच से वायरल हुई विराट और रोहित की सबसे खूबसूरत तस्वीर

Rohit-Virat (Photo Courtesy- Instagram)
टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप फाइनल्स में अपनी जगह बना ली है।
टीम इंडिया एशिया कप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है।
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में कई यादगार पल देखने को मिले।
इनमें एक लम्हा रहा रोहित शर्मा और विराट कोहली का।
रोहित शर्मा ने इस मैच में एक शानदार कैच लपका।
इस कैच के बाद कोहली दौड़ते हुए आए और रोहित को गले लगा लिया।
जिस तरह से कोहली ने रोहित को गले लगाया, उसने सभी का दिल जीत लिया।
दोनों खिलाड़ियों के बीच अक्सर सबकुछ ठीक न होने की खबरें आती हैं।
हालांकि हर बार दोनों ही अपनी दोस्ती से सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा देते हैं।
इसके अलावा कोहली के आउट होने पर रोहित का रिएक्शन भी सामने आया है।
कल के मुकाबले में विराट कोहली 12 गेंद में तीन रन बनाकर आउट हो गए थे।
विराट के विकेट पर टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था।