रोहित शर्मा के वो रिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन है

(Photo Credit- Social Media)
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की गिनती दिग्गज खिलाड़ियों में होती है।
उन्होंने ऐसे कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं, जिनका टूट पाना लगभग नामुमकिन है।
आज हम आपको हिटमैन के कुछ ऐसी ही बेहतरीन रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 डबल सेंचुरी लगा चुके हैं।
भारतीय कप्तान ने 440 इंटरनेशनल मैच में 526 छक्के जड़े हैं।
हिटमैन के नाम एक साल में सबसे ज्यादा 78 सिक्स लगाने का इंटरनेशनल रिकॉर्ड है।
आईपीएल में रोहित शर्मा बतौर कप्तान 5 और कुल 6 ट्रॉफी जीत चुके हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है।
इसके अलावा वह एक वनडे पारी में बाउंड्री में सबसे ज्यादा 186 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं।
वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना चुके हैं, जो कि 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों का है।
लगातार 10 वनडे सीरीज में शतक ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम है।