परिवार संग गणपति पूजा में शामिल हुए सचिन, बेटी सारा ने लूटी महफिल

(Photo Courtesy- Instagram)
सचिन तेंदुलकर अपने परिवार संग अंबानी फैमिली के गणेश उत्सव में शामिल हुए।
यहां वह अपनी पत्नी व बेटी और बेटे के साथ पहुंचे।
लेकिन सचिन की बेटी सारा ने अपने लुक से महफिल लूट ली।
काफी समय बाद सचिन अपने पूरे परिवार के साथ कैमरे में कैद किए गए।
सारा इस दौरान इंडियन लुक में नजर आईं।
उन्होंने येलो कलर की फ्रील साड़ी कैरी की थी।
इस ड्रेस में सारा का लुक देखते ही बन रहा था।
मिनिमल मेकअप, हैवी नेकपीस, ईयररिंग्स और बालों में गजरा के साथ उन्होंने लुक को कंप्लीट किया।
सारा के इस लुक ने फैंस को घायल कर दिया है।
सारा की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
उनकी सादगी और खूबसूरती के लोग दीवाने हैं।