खत्म हो गया सलमान खान और अरिजीत सिंह का झगड़ा!

Arijit-Salman (Photo Courtesy- Social Media)
सलमान खान बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ हुए विवादों को लेकर चर्चा में छाए रहते हैं।
इस बीच कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने एक पुराने झगड़े को खत्म कर दिया है।
यह झगड़ा हुआ था 9 साल पहले मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के साथ।
लेकिन अब दोनों कलाकारों के बीच यह झगड़ा समाप्त हो चुका है।
दरअसल, हाल ही में सिंगर को सलमान के मुंबई वाले 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' के बाहर से निकलते हुए देखा गया।
वीडियो सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान और अरिजीत का 9 साल पुराना झगड़ा अब खत्म हो गया है।
साथ ही फैंस यह भी कयास लगा रहे हैं कि सलमान की अपकमिंग फिल्म में अरिजीत के गाने सुने जा सकते हैं।
बता दें दोनों स्टार्स के बीच यह लड़ाई साल 2014 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुई थी।
जब अरिजीत अवॉर्ड लेने मंच पर आए तो इवेंट को होस्ट कर रहे सलमान ने उनसे कहा था 'तू है विजेता?'
इस पर सिंगर ने जवाब दिया था- 'आप लोगों ने मुझे सुला दिया।'
इस बहस के बाद सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान', 'किक' और 'सुल्तान' सहित कई फिल्मों से अरिजीत सिंह के गाने हटा दिए गए थे।