संजना गणेशन ने दिखाई बेटे की पहली झलक, यहां देखें फोटो

Sanjana Ganesan (Photo Courtesy- Instagram)
संजना गणेशन और जसप्रीत बुमराह हाल ही में माता पिता बने हैं।
संजना अपना मदरहुड इन्जॉय कर रही हैं।
संजना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
वह अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
इस बीच उन्होंने अपने बेटे के साथ नई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
संजना अपने बेटे को Pram में टहलाती नजर आ रही हैं।
प्रैम में अंगद लेटे नजर आ रहे हैं।
संजना और जसप्रीत ने अपने बेटे का नाम अंगद जसप्रीत बुमराह रखा है।
बुमराह इन दिनों वर्ल्ड कप 2023 खेलने में बिजी हैं।
वहीं, संजना ने भी काम पर वापसी कर ली है।
संजना पेशे से एक स्पोर्ट्स एंकर हैं।