जब सारा तेंदुलकर ने सचिन से पैसे मांगकर उन्हीं को दे दिए थे वापस, की थी ये मांग

(Photo Credit- Instagram)
सचिन तेंदुलकर की बिटिया रानी सारा आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं।
सारा, सचिन की पहली संतान हैं और दोनों एक दूसरे के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं।
सचिन ने एक बार सारा के बचपन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सारा मेरे पास आई और बोली कि पापा आप एक दिन में कितना कमाते हैं।
मैं काफी सरप्राइज्ड था ये सुनकर। मैंने कहा, एक लाख के करीब।
इसके बाद उसने मुझसे पूछा कि क्या आप मुझे 50 हजार रुपये दे सकते हैं।
जब मैंने पूछा क्यों, तो उसने कहा कि मुझे इसकी जरुरत है।
उसने मुझे देखा और कहा कि ये रहे 50 हजार रुपये पापा, क्या आप मेरे साथ आधा दिन बिता सकते हैं।
उसके शब्द मुझे छू गए। मैंने सोचा मैं बच्चों के साथ वक्त बिताऊंगा।
बता दें सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा अभी 27 साल की हैं।
उन्होंने लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर्स डिग्री हासिल की है।