सारा तेंदुलकर ने साल 2024 से ली ये सीख...

(Photo Courtesy- Instagram)
सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर साल 2024 से मिले 12 Lessons को शेयर किया है।
खुद को गलती करने और फेल होने की स्वतंत्रता दो।
ऐसे लोगों और चीजें, जो आपकी आत्मा को ऊर्जा देते हैं, उनके साथ अधिक समय बिताएं।
आप अपने बारे में जैसा महसूस करते हैं, वह बाहर तक झलकता है।
जब आपको जरुरत हो, तब मदद मांगने में कुछ गलत नहीं है।
ऐसा जरूरी नहीं है कि आपका प्रोफेशन एक ही हो। आप एक ही जिंदगी में कई सारी चीजें कर सकते हैं।
आपको किसी बहाने के साथ 'नहीं' का पालन करने की ज़रूरत नहीं है।
अपनी बॉडी की केयर करें और आपकी बॉडी आपकी केयर करेगी।
सही खान-पान का मतलब रेस्ट्रिक्शन नहीं है, बल्कि यह आपके शरीर को पोषण देने के बारे में है कि उसे फलने-फूलने के लिए क्या चाहिए।
अगर आप किसी के बारे में अच्छा सोचते हैं तो उन्हें बताएं।
चीज़ों के बारे में अपना मन बदलना ठीक है।
मेनिफेस्टेशन काम करता है।
आपकी ग्रोथ कंफर्ट जोन से बाहर जाकर होती है। अगर आपको ग्रो करना है तो uncomfortable होना पड़ेगा।