बचत के ये 5 तरीके जान गए तो अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता

(Photo Courtesy- Social Media)
यहां आज हम आपको बचत करने के कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं।
बचत लक्ष्य करें निर्धारित
पैसे बचाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप एक लक्ष्य निर्धारित करें कि आपको किस लिए बचत करना है। इसके लिए समयसीमा के साथ बचत लक्ष्य भी तय करें।
बजट प्लान जरूरी
अगर आप अपनी पूरी सैलरी खर्च करने के आदी हैं, तो इस आदत को बदल दीजिए और अपने लिए हर महीने एक बजट या व्यय प्लान बनाएं कि आपको कितने पैसे बचाने हैं और कितने खर्च करने हैं। फिजूल खर्च से बचें।
फिजूलखर्ची से बचें
आपको ये समझना बेहद जरूरी है कि कौन सा खर्चा आपके लिए जरूरी है और कौन सा नहीं। फालतू के खर्चों को बंद करना होगा। डेली स्मोकिंग, स्नैक्स आदि पर होने वाले खर्च में कटौती करके भी बचत की जा सकती है।
सैलरी का 30 फीसदी बचाएं
कोशिश करें कि आपकी सैलरी का 30 फीसदी हिस्सा हर महीने बच सके। इसे आप FD, म्यूचुअल फंड या किसी सरकारी बचत योजनाओं में निवेश कर सकते हैं।
साइड इनकम भी जरूरी
इस महंगाई के जमाने में जरूरी है कि कमाई के जरिये में भी वृद्धि हो। ऐसे में खाली समय में साइड इनकम कमाने की कोशिश करें।