सावन के पहले शनिवार पर करें ये खास उपाय

photo credit: social media
सावन के शनिवार के दिन शिव-शनि की पूजा करने से आपको अच्छा स्वास्थ, संतान और सफलता प्रदान करेगी।
इस साल के सावन का पहला शनिवार 27 जुलाई को है। ऐसे में आइए जानते हैं शनिवार के दिन शनिदेव के क्या-क्या उपाय कर सकते हैं।
शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं। मान्यता है इससे आर्थिक संकट दूर होता है, व्यवसाय में वृद्धि होती है।
सावन के पहले शनिवार पर पीपल के पेड़ की 7 परिक्रमा करें और जरुरतमंदों को तेल का दान करें। कहते हैं इससे शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव बेहद कम हो जाता है।
सावन शनिवार में दिन जो लोग महादेव पर अपराजिता का फूल अर्पित करते हैं उनपर शनि की कृपा बरसती है। शनि की महादशा के कारण वैवाहिक जीवन में चल रहा तनाव दूर होता है।
काली उड़द, काले तिल सावन शनिवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें। मान्यता है इससे शनि जनित दोष से राहत मिलती है। व्यक्ति मानसिक तनाव से मुक्ति पाता है।
सावन शनिवार को शमी का पौधा मंदिर में लगाना चाहिए। कहते हैं इससे शनि प्रसन्न होते हैं और शत्रु बाधा से छुटकारा मिलती है।
सावन के महीने में शनिवार के दिन हनुमान जी की आराधना करने से मानसिक और शारीरिक रुप से मजबूती मिलती है और काम में आ रहीं सारी रुकावटें दूर हो जाती हैं।