सावन के पहले सोमवार में शिवलिंग का अभिषेक कैसे करें, जानें सामग्री

photo credit: social media
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। इस महीने शिवजी पर जल चढ़ाने, व्रत रखने और पूजा करने का महत्व है।
सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन का खास महत्व होता है। इस साल सावन की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से हो रही है और इसी दिन सावन का पहला सोमवार भी पड़ेगा।
सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि कर साफ कपड़े पहन लें। शिवलिंग पर अभिषेक करने के लिए आपको जल, दूध, गंगाजल, शहद, दही और घी जैसी सामग्रियों की आवश्यकता होगी।
शिवपुराण के अनुसार, शिव ही स्वयं जल है। शिवजी पर जल चढ़ाने का महत्व समुद्र मंथन की कथा में मिलता है।
समुद्र मंथन से निकले अग्नि के समान हलाहल विष का पान करने के बाद शिवजी का कंठ नीला पड़ गया था। तब शीतलता और विष की ऊष्णता को शांत करने के लिए सभी देवताओं ने उन्हें जल अर्पित किया।
शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और भस्म जरूर चढ़ाएं। फिर धूप-दीप जलाकर भगवान की आरती करें। इस दिन व्रत जरूर रखें।
सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन श्रद्धापूर्वक शिवलिंग का पूजन-अभिषेक करने और व्रत रखने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती है।