6 जून को भूलकर भी न करें ये काम

photo credit: instagram
सनातन धर्म में शनि जयंती को बेहद पुण्यदायी माना गया है. इस दिन कुछ खास नियमों का पालन करना चाहिए.
शनि जयंती 6 जून को मनाई जाएगी. इस दिन शनि देव को प्रसन्न करना है तो शास्त्रों में बताई कुछ खास बातों का ध्यान रखें.
आइए जानते हैं शनि जंयती पर क्या-क्या भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
शनि जयंती पर भूलकर भी लोहे का सामान, झाड़ू, कैंची, तेल, नमक, ज्वलनशी पदार्थ, काले जूते, काले तिल, तेल आदि नहीं खरीदना चाहिए. इससे शनि देव कुपित होते हैं.
शनि जयंती पर घर आए मजदूर, या जरुरतमंदों को बिना अन्न, जल दिए जाने को न कहें. ऐसा करने से रिश्तों में तनाव आता है.
लेबर क्लास, कर्मचारी, घरेलु सहायकों का अनादर न करें, तन-मन से उन्हें किसी भी तरह हानि न पहुंचाएं. इससे शनि के दुष्प्रभाव झेलने पड़ते हैं.
शनि जयंती पर पीपल, तुलसी, बेल पत्र का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए. कहते हैं इससे शारीरिक पीड़ा झेलनी पड़ती है.
शनि देव की पूजा में तांबे के बर्तन का इस्तेमाल न करें. साथ ही दिशा का ध्यान रखें. शनि की पूजा पश्चिम दिशा में मुख करके करनी चाहिए.
पूजा के समय शनि देव की आंखों में न देखें. महिलाओं को शनि देव की मूर्ति पर तेल नहीं चढ़ाना चाहिए, वह केवल पाठ या मंत्र जाप करें.