शनि की साढ़ेसाती से 12 राशियां कब-कब होंगी प्रभावित

Image -social media
मेष राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती 29 मार्च 2025 से लेकर 31 मई 2032 तक रहेगी।तो आपकी परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है
Image -social media
वृषभ राशि के जातकों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव 3 जून 2027 से लेकर 13 जुलाई 2034 तक रहेगा। इस समय उतार-चढ़ाव आ सकते हैं
Image -social media
8 अगस्त 2029 से लेकर 27 अगस्त 2036 तक मिथुन राशि के ऊपर शनि की साढ़ेसाती रहेगी।परिवार और वैवाहिक जीवन में क्लेश हो सकता है।
Image -social media
31 मई 2032 से लेकर 22 अक्टूबर 2038 तक कर्क राशि के जातकों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती रहेगी।इस समय संभलकर रहें।
Image -social media
सिंह राशि के जातकों के ऊपर 13 जुलाई 2034 से लेकर 29 जनवरी 2041 तक शनि की साढ़ेसाती रहेगी। इस समय सावधान रहें।
Image -social media
27 अगस्त 2036 से लेकर 12 दिसंबर 2043 तक कन्या राशि के ऊपर शनि की साढ़ेसाती रहेगी। इस समय नुकसान होने की संभावना है।
Image -social media
22 अक्टूबर 2038 से लेकर 8 दिसंबर 2046 तक शनि की साढ़ेसाती तुला राशि के ऊपर रहेगी। आपको परेशानी होगी।
Image -social media
वृश्चिक राशि के ऊपर 28 जनवरी 2041 से लेकर 3 दिसंबर 2049 तक शनि की साढ़ेसाती रहेगी। इस समय चोट लगने की भी संभावना है।
Image -social media
12 दिसंबर 2043 से लेकर 24 फरवरी 2052 तक धनु राशि के ऊपर शनि की साढ़ेसाती रहेगी। इस समय गुस्सा बढ़ेगा।
Image -social media
मकर राशि के जातकों के ऊपर इस समय शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है, जिसका समापन 29 मार्च 2025 को होगा।
Image -social media
24 जनवरी 2020 से लेकर 3 जून 2027 तक कुंभ राशि के जातकों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती रहेगी।आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा
Image -social media
29 अप्रैल 2022 से लेकर 8 अगस्त 2029 तक मीन राशि के जातकों के ऊपर साढ़ेसाती रहेगी। इस दौरान आपकी एकाग्रता शक्ति में कमी आएगी।
Image -social media